मुरादाबाद : ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर कपड़ा बेचने में फंसे दो कारोबारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 मुरादाबाद,अमृत विचार।  रेमंड का लोगो लगाकर पैंट शर्ट का कपड़ा बेच रहे दो कारोबारियों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। सूचना पर कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी और पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ। एजेंसी की ओर से कारोबारियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुम्बई के हुसैन …

 मुरादाबाद,अमृत विचार।  रेमंड का लोगो लगाकर पैंट शर्ट का कपड़ा बेच रहे दो कारोबारियों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। सूचना पर कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी और पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ। एजेंसी की ओर से कारोबारियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मुम्बई के हुसैन मेनसर आर स्टेल खड़क साइट मार्ग निवासी मोहम्मद सलीम मास एंड वेलिएंट एजेंसी के फील्ड ऑफिसर हैं। यह एजेंसी रेमंड के लिए दुकानों पर चेकिंग का काम करती है। मोहम्मद सलीम ने कोतवाली एसएचओ रवींद्र प्रताप सिंह को बताया कि रेमंड कंपनी को कोतवाली क्षेत्र में कुछ दुकानों पर रेमंड के नाम से पैंट-शर्ट के नकली कपड़े बेचने की शिकायत मिली है।

इस पर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद सलीम के साथ टाउन हॉल स्थित निधि क्लाथ हाउस पर छापेमारी की। यहां से टीम को पांच बाॅक्स में पैंट-शर्ट के 51 नग मिले। इन सभी पर रेमंड का नकली लोगो लगा था। दुकान मालिक संजय मल्होत्रा इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

इसके बाद टीम ने कुंवर सिनेमा के पास स्थित एएस टेक्सटाईल्स में छापा मारा। यहां से टीम को आठ बॉक्स मिले। इनमें 11 कोम्बो पैक के 88 पीस और चार बाक्स जिसमें 10 कोम्बो पैक के 40 पीस मिले। पुलिस पूरे माल को कब्जे में लेकर थाने पर ले आई। एजेंसी के फील्ड ऑफिसर मोहम्मद सलीम ने तहरीर दी।

इंस्पेक्टर कोतवाली आरपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर टाउन हॉल निवासी संजय मल्होत्रा और आदर्श नगर गलशहीद निवासी अमरलाल बाटला के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद : कोर्ट के आदेश पर 30 साल बाद हटा करोड़ों की भूमि से अवैध कब्जा, कार्रवाई के दौरान लोगों ने किया हंगामा

संबंधित समाचार