हल्द्वानी: तेज रफ्तार कार की चपेट में आया सड़क किनारे खड़ा स्कूटी सवार, खाई में गिरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया और दोनों खाई में जा गिरे। हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बनभूलपुरा पुलिस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया और दोनों खाई में जा गिरे। हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। जबकि गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बनभूलपुरा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नया बाजार दर्जी गली निवासी मो.रफी पुत्र स्व.शरीफ अहमद बीती 18 अगस्त को अपनी स्कूटी के साथ शाम गौलापार बाइपास गौलापुल से इंद्रानगर की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़ा था। तभी तेज रफ्तार कार ने रफी और स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद रफी, स्कूटी और कार खाई में जा गिरे। दोनों वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए। जबकि रफी बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक कार से बाहर निकला और फरार हो गया।

इस मामले में कार चालक के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में केस दर्ज कराते हुए रफी की बहन तबस्सुम ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सद्दाम, सलीम, रबील, दानिश आदि लोगों ने कार चालक को भागते देखा। जिसके बाद उक्त लोगों ने ही रफी को बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबस्सुम की तहरीर पर पुलिस ने कार संख्या के आधार पर केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार