लोहे के रॉड से हमला कर अपराधियों ने की दंपति की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दंपति की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पिपरा खुर्द गांव निवासी सोनेलाल कामत मंगलवार की रात अपनी पत्नी फुल कुमारी देवी के साथ अपनी चाय नाश्ता की दुकान में सोया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने लोहे के …

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दंपति की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पिपरा खुर्द गांव निवासी सोनेलाल कामत मंगलवार की रात अपनी पत्नी फुल कुमारी देवी के साथ अपनी चाय नाश्ता की दुकान में सोया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने लोहे के रॉड से हमला कर दोनों की हत्या कर दी । सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: विधानसभा परिसर में भिड़े शिंदे और उद्धव गुट के विधायक, “50 खोखे-एकदम ओके

संबंधित समाचार