लखनऊ: राशन कार्ड धारकों को अब सितम्बर माह तक ही मिलेगा मुफ्त में चावल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सभी कार्ड धारकों को प्रति युनिट पांच किलो चावल नि:शुल्क तौर पर मिलता रहेगा। लेकिन महीने में एक बार, यह योजना सितम्बर महीने तक जारी रहेगी। इसके अलावा इस महीने में राशन कार्ड धारकों को चना, तेल व नमक भी मुफ्त मिलेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह निर्णय …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सभी कार्ड धारकों को प्रति युनिट पांच किलो चावल नि:शुल्क तौर पर मिलता रहेगा। लेकिन महीने में एक बार, यह योजना सितम्बर महीने तक जारी रहेगी। इसके अलावा इस महीने में राशन कार्ड धारकों को चना, तेल व नमक भी मुफ्त मिलेगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत होने वाले नियमित वितरण में अब मुफ्त में राशन नहीं मिल सकेगा। इस योजना के तहत मिलने वाले राशन के बदले में अब शुल्क देना होगा। बताया जा रहा है कि गेहूं दो रूपये किलो,जबकि चावल तीन रूपये किलो मिलेगा।
लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत फ्री में राशन मिलता रहेगा। यह योजना सितम्बर महीने तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत भी प्रति युनिट पांच किलो राशन कार्ड धारकों को मिल रहा था,जिसमें 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल हुआ करता था,लेकिन इस महीने केवल पांच किलो चावल मिलेगा,वह भी मुफ्त।
जिला पुर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि महीने में राशन का दो बार वितरण कराया जा रहा है। पहला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत होने वाला नियमित वितरण जिसके तहत अन्तोदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन दिया जाता है। जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों प्रति युनिट पांच किलो राशन देने की व्यवस्था है।
नियमित राशन वितरण के तहत अब नि:शुल्क राशन नहीं मिलेगा, लेकिन इस महीने तेल,चना व नमक नि:शुल्क मिलेगा। इसके अलावा कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना की शुरूआत हुई। इसके तहत नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। यह योजना सितम्बर तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत लोगों को नि:शुल्क खाद्यान मिलता रहेगा। जिसमें प्रति युनिट पांच किलोग्राम चावल मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-योगी सरकार ने एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के किये तबादले, देखें सूची
