न्यूड फोटोशूट मामला : मुंबई पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह का दर्ज किया बयान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। मुंबई पुलिस ने, अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया मंच पर साझा करने के मामले में सोमवार को अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में बॉलवुड अभिनेता रनवीर सिंह के खिलाफ पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके …

मुंबई। मुंबई पुलिस ने, अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया मंच पर साझा करने के मामले में सोमवार को अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर चेंबूर थाने में बॉलवुड अभिनेता रनवीर सिंह के खिलाफ पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने अभिनेता को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कहा था।

अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सोमवार सुबह सात बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज करवाया। सिंह सुबह करीब साढ़े नौ बजे थाने से निकले। जरूरत पड़ने पर अभिनेता को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। एनजीओ के एक पदाधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से कोई शब्द कहना, इशारा करना या किसी कृत्य को अंजाम देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी। रणवीर सिंह को बाजीराव मस्तानी,पद्मावत और गली बॉय जैसी कई हिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें:-फिल्म ‘सौ फीसदी’ में नजर आएंगे जॉन, अगले साल शुरू होगी अगले साल शूटिंग

संबंधित समाचार