बरेली कॉलेज के निशांत बने ओवरऑल बेस्ट कैडेट्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। मनोहर भूषण इंटर काॅलेज में 21वीं यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान कैडेट्स की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिविर में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर …

अमृत विचार, बरेली। मनोहर भूषण इंटर काॅलेज में 21वीं यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान कैडेट्स की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिविर में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बरेली काॅलेज के निशांत को ओवरऑल बेस्ट कैडेट्स पुरस्कार दिया गया।

शिविर समापन के अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी ने कैडेट्सों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कैडेट्स एनसीसी के स्लोगन वाक्य एकता और अनुशासन को अपने जीवन में उतारें इससे किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। सेना पदक से सम्मानित डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज के अंडर ऑफिसर मानस गंगवार बेस्ट सीएचएम चुने गए। वहीं कैडेट रजनी, नितिन, प्रवीण यादव, शशि यादव व पलक चौधरी बेस्ट फायरर रहे। इस दौरान ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुरेंद्र सिंह रहे।

प्रभारी डा. अंचल अहेरी ने बताया कि इस कैंप में प्रदेश भर से आई बालिका कैडेट्स को थल सैनिक कैंप हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कैंप में कैडेट्स को फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, नेतृत्व विकास, बाधा दौड़, आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने बताया कि कैंप में बालिका कैडेट्स के अलावा बरेली कॉलेज, एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं, एस के इंटर कॉलेज बदायूं, राजकीय महाविद्यालय बदायूं, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, सीएनबीएम इंटर कॉलेज आंवला, एमबी इंटर कॉलेज, केडीएम इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज बरेली आदि के कुल 478 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

कैंप में कर्नल राजीव सिंह, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा, सूबेदार शिवराम सिंह, सूबेदार सुनील छेत्री, टीकाराम शर्मा, सुधीर वर्मा आशीष कुमार, बीएचएम आशु खत्री, हवलदार सुभाष चंद्र, हवलदार जितेंद्र परमार, हवलदार अरुण कुमार एवं हवलदार लक्ष्मण आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- दवा व्यापारी प्रकरण में जिलाधिकारी से मिले पदाधिकारी

संबंधित समाचार