बरेली: अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए महानगर वासी
अमृत विचार, बरेली। नगर निगम और बीडीए अभियान चलाकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहा है। वहीं नगर निगम में आने को संघर्षरत धौरेरामाफी ग्राम पंचायत के अधीन महानगर कालोनी वालों ने एकजुटता दिखाते हुए कालोनी में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आवाज बुलंद की है। उन्होंने पुलिस के सहयोग से शापिंग काम्पलेक्स के पास …
अमृत विचार, बरेली। नगर निगम और बीडीए अभियान चलाकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहा है। वहीं नगर निगम में आने को संघर्षरत धौरेरामाफी ग्राम पंचायत के अधीन महानगर कालोनी वालों ने एकजुटता दिखाते हुए कालोनी में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आवाज बुलंद की है।
उन्होंने पुलिस के सहयोग से शापिंग काम्पलेक्स के पास हो रहे अतिक्रमण को रोक दिया है। आज सुबह महानगर में फाउंटेन चौराहे के पास मार्ट वालों को अतिक्रमण करने से रोका गया। इसका उन्होंने विरोध भी जताया, लेकिन कालोनी वालों की एकजुटता के आगे उन्हें शांत होना पड़ा। इसके अलावा राजू फास्ट फूड का खोखा हटवाया गया। साथ ही बुक डिपो के आगे लगी अस्थाई सब्जी की दुकान को हटवा दिया गया। कालोनी वासियों ने कालोनी में अतिक्रमण करने वाले अन्य दुकानदारों से भी अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- दवा व्यापारी प्रकरण में जिलाधिकारी से मिले पदाधिकारी
