योगी कैबिनेट मीटिंग: मेडिकल कॉलेज और शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में सृजित होंगे 10 हजार नए पद
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में मंगलवार को लोकभवन में योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। जिनमें से एक एहम प्रस्ताव यह है कि आने वाले दिनों में राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में मंगलवार को लोकभवन में योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। जिनमें से एक एहम प्रस्ताव यह है कि आने वाले दिनों में राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार नए पदों का सृजन किया जाएगा। इसके साथ ही परिवहन विभाग में 500 पदों की भर्ती होगी। यह भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। वहीं परमानेंट डीएल के टेस्ट भी ऑनलाइन होगा।
योगी सरकार के फैसले के मुताबिक परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिये टेस्ट भी ऑनलाइन होगा। ड्राइविंग लाइसेंस अब सिम्युलेटर के जरिए टेस्ट पास करने पर ही मिलेगा। यह व्यवस्था हर जिले में होगी। परिवहन विभाग में सिपाही स्तर पर वेतन में भी वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
इसके आलावा पीजीआई के कर्मचारियो को सातवे वेतन आयोग के अनुसार भत्ते दिये जाने का प्रस्ताव, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मे एक बेड मे कर्मचारियो की संख्या निर्धारित किया जाने का प्रस्ताव भी सरकार ने पारित किया है।
बैठक के दौरान कृषि विभाग द्वारा-किसानों के हित मे प्रदेश के 62 जनपदो ने 2100 नवीन राजकीय नलकूप लगाए जाने को मंजूरी दे दी गयी है। मौजूदा माॅनूसन के ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा 2 लाख क्विंटल डोरिया सरसो की प्रजाति का निशुल्क वितरण को मंजूरी दी गयी है। इसका वितरण जिलों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –बहराइच: महा परियोजना के तहत टूट जायेगी दुकान, व्यापारियों ने डीएम और नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
