पुष्पा और रॉकी भाई के अंदाज में नजर आए गणपति बप्पा, लोगों ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। 10 दिनों तक चलने वाला पर्व गणेश महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। साथ ही बीते 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन जगह जगह बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई। इस बीच गणपति की कुछ अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस साल गणेश …

नई दिल्ली। 10 दिनों तक चलने वाला पर्व गणेश महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। साथ ही बीते 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन जगह जगह बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई। इस बीच गणपति की कुछ अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस साल गणेश चतुर्थी में गणेश प्रतिमाएं पॉपुलर फिल्मों से इंस्पायर दिखीं। जहां पुष्पा स्टाइल से लेकर केजीएफ 2 के रॉकी भाई के अंदाज में बप्पा नजर आए। हालांकि, यह बात कई लोगों को नागवार गुजरी है।

पुष्पा और रॉकी भाई के अवतार में दिखे बप्पा
दरअसल, गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को पुष्पा स्टाइल में देखा गया। अगर आपको याद हो तो फिल्म पुष्पा से अल्लू अर्जुन का वह डायलॉग काफी पॉप्युलर हुआ था, जिसमें अल्लू अर्जुन अपने दाढ़ी पर हाथ फिराते हुए कहते हैं ‘मैं झुकेगा नहीं’। ठीक इसी अंदाज में इस बार गणेश जी की मूर्ति को नजर आई। इसके अलावा गणपति बप्पा को केजीएफ 2 के रॉकी भाई वाले अवतार में भी देखा गया।

यूजर्स ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर लोगों ने बप्पा को पुष्पा और रॉकी भाई के अवतार में देख नाराजगी जताई है। अल्लू अर्जुन और रॉकी भाई ने पुष्पा और केजीएफ में एक तस्कर का रोल निभाया था। ऐसे में लोग ट्वीट के जरिए अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, ‘गणपति को तस्कर के रूप में देखना कितना ठीक है?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म लोकप्रिय है लेकिन गणपति को इस रूप में क्यों दिखाया गया?’

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ पैदल चलेंगे खेड़ा, कन्हैया समेत 117 नेता

संबंधित समाचार