बरेली: बीजेपी पर बरसे ओमवीर यादव, कहा- सरकार ने युवाओं को ठगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वर्तमान में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की है। जिस तरह भाजपा इतिहास को बदलना चाह रही है उसको रोकने के लिए देश के युवाओं को आगे आना होगा, क्योंकि सबसे ज्यादा केंद्र की सरकार ने युवाओं को ठगा है। यह बात प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने …

बरेली, अमृत विचार। वर्तमान में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की है। जिस तरह भाजपा इतिहास को बदलना चाह रही है उसको रोकने के लिए देश के युवाओं को आगे आना होगा, क्योंकि सबसे ज्यादा केंद्र की सरकार ने युवाओं को ठगा है। यह बात प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कही। वे यहां यूथ कांग्रेस पश्चिमी क्षेत्र की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

एक होटल में पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि तेज आंधी और हवाओं के रुख को युवा ही पलटता है और भाजपा सरकार को भी युवा ही बदलेगा। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी ने कहा कि 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेसी शामिल होंगे। इस मौके पर कृष्ण कांत शर्मा, डॉक्टर के बी त्रिपाठी, डॉक्टर मेहंदी हसन, मुदस्सर जमा खां, गौरंग देव चौहान, सनी नागर, साहिब सिंह, जिया उर रहमान, जुनैद हसन तमाम आदि रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: आधार प्रमाणिकरण न होने से बढ़ीं मुश्किलें, खाते में नहीं पहुंच सकी पेंशन

संबंधित समाचार