पत्नी से छेड़छाड़…आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी तो पति टावर पर चढ़ा, जमकर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भरतपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में मलारना डूंगर के दिवाड़ा गांव में पत्नी से छेड़छाड़ करने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम मीणा मजदूरी के सिलसिले में पिछले करीब छह महीनों से घर से बाहर था और उसकी पत्नी घर पर …

भरतपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में मलारना डूंगर के दिवाड़ा गांव में पत्नी से छेड़छाड़ करने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम मीणा मजदूरी के सिलसिले में पिछले करीब छह महीनों से घर से बाहर था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इस बीच एक नामजद आरोपी ने उसके घर पहुंच कर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। घटना को लेकर घनश्याम ने मलारना डूंगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था।

जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। मगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से वह नाराज चल रहा था। बताया गया कि मजदूरी पर से वापस घर लौटे पति को जब पुलिस की लापरवाही का पता चला तो वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। घनश्याम के मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद आसपास से सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

जानकारी मिलने पर एसडीएम हर्षित वर्मा, तहसीलदार किशन मुरारी मीणा, थानाधिकारी राजकुमार मीणा, भाडौती चौकी इंचार्ज हरभान सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने टावर पर चढे अधेड़ को समझाने का प्रयास किया। मगर टावर पर चढ़ा छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम हर्षित वर्मा ने घनश्याम मीणा से मोबाइल फोन पर करीब 10 मिनट तक बात कर कार्रवाई का भरोसा दिला कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे के बाद उसे टावर से नीचे उतारा। मोबाइल टावर से नीचे उतारने के बाद एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारियों ने घनश्याम को 3 दिन के अंदर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें- गुजरात दंगा: तीस्ता सीतलवाड़ को ‘सुप्रीम’ राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज