एनटीपीसी का निजी उपयोग वाले खानों से कोयला उत्पादन अप्रैल-अगस्त के दौरान बढ़ा 62 प्रतिशत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की निजी उपयोग वाले खदानों से चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान कोयला उत्पादन 62 प्रतिशत बढ़ा है। एनटीपीसी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी अपनी निजी उपयोग वाले खदानों से कोयला उत्पादन में वृद्धि का सिलसिला बनाए हुए है। बयान के मुताबिक …

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की निजी उपयोग वाले खदानों से चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान कोयला उत्पादन 62 प्रतिशत बढ़ा है। एनटीपीसी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी अपनी निजी उपयोग वाले खदानों से कोयला उत्पादन में वृद्धि का सिलसिला बनाए हुए है।

बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक कोयला उत्पादन 62 प्रतिशत बढ़कर 73.6 लाख टन रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी के खुद के इस्तेमाल वाली खानों से कोयला उत्पादन 45.5 लाख टन था। एनटीपीसी के इन खदानों से कोयले की आपूर्ति चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-अगस्त के दौरान 37 प्रतिशत बढ़कर 75.2 लाख टन रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 54.7 लाख टन थी।

एनटीपीसी ने स्वयं के उपयोग वाली खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये कई कदम उठाए हैं। उच्च क्षमता वाले डंपरों के साथ-साथ खनन में उपयोग होने वाले मौजूदा बेड़े के आकार को बढ़ाने से उत्पादन बढ़ाने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें:-NDTV के शेयर में उछाल जारी, लगातार सातवें दिन ऊपरी सर्किट को छुआ

संबंधित समाचार