गोरखपुर: वसूली गैंग के सरगना राजन तिवारी व उसके साथियों पर लगा गैंगस्टर
गोरखपुर। बीते जुलाई माह में बीयर बार मे मुफ्त बीयर पीने को लेकर मारपीट और गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले वसूली गैंग के सरगना राजन तिवारी और उसके साथियों पर एसएसपी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया है। बता दें कि आज एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने वसूली गैंग के सरगना राजन …
गोरखपुर। बीते जुलाई माह में बीयर बार मे मुफ्त बीयर पीने को लेकर मारपीट और गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले वसूली गैंग के सरगना राजन तिवारी और उसके साथियों पर एसएसपी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया है। बता दें कि आज एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने वसूली गैंग के सरगना राजन तिवारी व उसके साथियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाई की है।
बीते जुलाई माह में इन लोगो ने कौआबाग बियर की दुकान पर बियर का पैसा मांगने पर फायरिंग की थी। जिसके बाद सभी को पुलिस ने केस दर्ज कर अरेस्ट किया था और जेल भिजवाया था। इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि बीते 31 जुलाई 2022 को कौआबाग बीयर शाप के मैनेजर पर मुफ्त में बीयर न देने पर फायर किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने फायर करने वाले शातिर राजन तिवारी, नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा, निखिल शर्मा पर केस दर्ज कर पुलिस ने सभी को जेल भिजवाया था।
ये सभी मोबाईल लूट, धमकाकर पैसा मांगना व न देने पर हत्या व हत्या करने का प्रयास करने का काम करते थे। मंगलवार को सभी के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवई की गई। राजन के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में 12 केस, नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा पर 5 केस ओर निखिल शर्मा पर 2 केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें:-गाेरखपुर : पूर्व विधायक राजन तिवारी को कोर्ट ने भेजा जेल…जानें पूरा मामला
