वेबसीरिज ‘द गुड वाइफ’ में काम कर रहीं हैं काजोल, निभाएंगी वकील का किरदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली वेबसीरीज द गुड वाइफ में वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी। काजोल डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द गुड वाइफ में एक वकील के रोल में दिखाई देंगी। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने टीजर सोशल मीडिया में शेयर किया। टीजर में …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली वेबसीरीज द गुड वाइफ में वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी। काजोल डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द गुड वाइफ में एक वकील के रोल में दिखाई देंगी। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने टीजर सोशल मीडिया में शेयर किया। टीजर में काजोल के किरदार को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। टीजर में दिखाया गया है कि काजोल वकील की ड्रेस पहन रही हैं। बो लगाती हैं। काला कोट पहनती हैं। कैमरा उनकी आंखों पर फोकस होता है और अंत में कहती हैं, शुरू करें। इस टीजर के साथ लिखा गया है- प्यार, कानून और धोखा- गुड वाइफ की फाइट।

यह भी पढ़ें:-अच्छी फिल्म और सीरियल समाज को जोड़ने का काम करते हैं: गजेन्द्र चौहान

संबंधित समाचार