हल्द्वानी: नशे के 98 इंजेक्शनों के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने नशे के 98 इंजेक्शनों के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने बीती रात गफूर बस्ती क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान बाइक संख्या यूके04 एल-1146 पर सवार एक दंपत्ति को रोका और कागजात दिखाने के लिए कहा। जिस पर वह सकपका गये। तलाशी लेने पर पुलिस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने नशे के 98 इंजेक्शनों के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने बीती रात गफूर बस्ती क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान बाइक संख्या यूके04 एल-1146 पर सवार एक दंपत्ति को रोका और कागजात दिखाने के लिए कहा। जिस पर वह सकपका गये।

तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों के पास से 49-49 नशे के इंजेक्शन व 760 रुपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शोएब पुत्र आफताब व शजिया पत्नी शोएब निवासी ढोलक बस्ती बताया। शोएब ने पुलिस को बताया कि उसने इंजेक्शन अमन सिद्दीकी पुत्र आफताब सिद्दीकी से सस्ते दामों में खरीदे हैं, जिसे वह महंगे दामों में बेचता है। अब पुलिस आरोपी अमन की धरपकड़ में जुट गयी है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

संबंधित समाचार