CGST आयुक्तालय ने फर्जी बिल बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
ठाणे /महाराष्ट्र। ठाणे जिले के भिवंडी में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) आयुक्तालय ने 132 करोड़ रुपये के फर्जी बिल जारी करने और 23 करोड़ रुपये का ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (आईटीसी) लेने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। आईटीसी खरीदार द्वारा माल या सेवाओं की …
ठाणे /महाराष्ट्र। ठाणे जिले के भिवंडी में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) आयुक्तालय ने 132 करोड़ रुपये के फर्जी बिल जारी करने और 23 करोड़ रुपये का ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (आईटीसी) लेने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
आईटीसी खरीदार द्वारा माल या सेवाओं की खरीद पर भुगतान किया गया कर है। उन्होंने बताया कि इस मामले के संबंध में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि सीजीएसटी भिवंडी के आयुक्तालय की कर चोरी रोधी शाखा ने छह कंपनियों की जांच की और फिर आरोपी के आवास पर छापा मारा।
उन्होंने बताया कि यह आरोपी वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) धोखाधड़ी के आठ अन्य मामलों में भी वांछित है। अधिकारी ने कहा, ‘उसने कई फर्जी कंपनियां बनायी और उनके जरिए 132 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए। इसके बाद उसने धोखाधड़ी कर 23.16 करोड़ रुपये का आईटीसी पास कराया। उसे जांच के लिए 23 सितंबर तक हिरासत में भेजा गया है।’
ये भी पढ़ें- शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, 99 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
