Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन
अगर आप भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल इंडियन नेवी ने ड्राइवर सहित अन्य पद पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। बता दें …
अगर आप भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल इंडियन नेवी ने ड्राइवर सहित अन्य पद पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। बता दें नौसेना में भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन है। इस भर्ती अभियान के द्वारा इंडियन नेवी में पुस्तकालय और सूचना सहायक समूह ‘बी’ (एनजी) के 6 पद, नागरिक मोटर चालक (साधारण ग्रेड) समूह ‘सी’ (एनजी) के 40 पद और स्टाफ नर्स के 3 पद पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के द्वारा अलग-अलग पद पर भर्ती होनी है। इसलिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है।
आयु सीमा
पुस्तकालय और सूचना सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। नागरिक मोटर चालक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जबकि स्टाफ नर्स के पद के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों की उम्र 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
इन पद उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं, ड्राइवर पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट में शामिल होना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय, पश्चिमी नौसेना कमान, बैलार्ड एस्टेट, टाइगर गेट के पास, मुंबई-400001 के पते पर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें- SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
