फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना बोलीं- हम 2025 तक अपने देश में 20,000 भारतीय छात्र चाहते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि मैं एक मंत्री के रूप में अपनी पहली यात्रा के लिए एशियाई क्षेत्र में भारत को चुनना चाहती थी। इसका कारण फ्रांस और भारत की मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। पिछले 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है। लोगों से लोगों के बीच …

नई दिल्ली। फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि मैं एक मंत्री के रूप में अपनी पहली यात्रा के लिए एशियाई क्षेत्र में भारत को चुनना चाहती थी। इसका कारण फ्रांस और भारत की मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। पिछले 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है। लोगों से लोगों के बीच संपर्क जरूरी है… हम 2025 तक फ्रांस में 20,000 भारतीय छात्र चाहते हैं। हम करीब 5,000 से इसकी शुरू कर रहे हैं। मुझे पता है कि यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि भारत और फ्रांस के बीच कोई सीमा नहीं है।

फ्रांसीसी मंत्री ने जोर देकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिंग संतुलन एक आवश्यकता है। उन्होंने कहा, जब लिंग संतुलन की बात आती है तो बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन हम अभी भी वहां नहीं हैं, जहां होना चाहिए।

कोलोना 13 से 15 सितंबर तक की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को मुंबई जाएंगी, जहां वह उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। वह बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगी।

ये भी पढ़ें : America: बोस्टन के नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय में धमाका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार