उत्तराखंड: हल्द्वानी में कुंडली का ‘जेल दोष’ खत्म करने वाली देश की पहली जेल, एक रात गुजारने से सुधरेगी ग्रह दशा
हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर आपकी कुंडली में जेल (बंधन) दोष है और आप इसका निराकरण चाहते हैं तो यह सुविधा आपको हल्द्वानी के उप कारागार में मिल सकेगी। इसके लिए बाकायदा जेल प्रशासन से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कुंडली में अन्य दोषों की तरह एक दोष जेल (बंधन) दोष भी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अगर आपकी कुंडली में जेल (बंधन) दोष है और आप इसका निराकरण चाहते हैं तो यह सुविधा आपको हल्द्वानी के उप कारागार में मिल सकेगी। इसके लिए बाकायदा जेल प्रशासन से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कुंडली में अन्य दोषों की तरह एक दोष जेल (बंधन) दोष भी होता है। इस दोष से मुक्ति पाने के लिए जेल में एक दिन सजा काटने का विधान है। लेकिन जेल में आने की परमिशन नहीं होने से इस दोष का निदान विधि विधान से नहीं हो पाता था।
जेल दोष से मुक्ति के लिए जेल में बने लॉकअप में दोष वाले युवक को डाला जाएगा। इस दौरान अन्य बंदियों की तरह उसे रात गुजारने के लिए कंबल मिलेगा। सुबह आने पर दोपहर व रात दो टाइम का खाना मिलेगा। एक रात काटने के बाद उसे सुबह लाकअप से बाहर निकाला जाएगा। नजदीकी लोग उपकारागार में आने के लिए जेल में पहुंचकर सीधे कर्मचारियों से संपर्क कर सकेंगे। जबकि दूसरे जिले व राज्यों के लोगों के लिए मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर के जरिए जेल में आने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 500 रुपये तक देय होगा।
जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि 1903 का शस्त्रालय खस्ताहाल हो गया था। फिलहाल इसकी मरम्मत करा दी गई है। इसके अंदर लॉकअप बनाया गया है। यह उस समय का शस्त्रालय है जब सुल्ताना डांकू इस जेल में बंद रहा था। उन्होंने बताया कि जेल दोष से मुक्ति वाले प्रस्ताव को मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार है।
