सीएम खट्टर ने बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से दिए 2,500 रुपये, अधिकारियों से पेंशन बहाल करने को कहा
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए और अधिकारियों से उनका विधवा पेंशन तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। रोहतक में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने महिला की मदद की और परिवार …
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए और अधिकारियों से उनका विधवा पेंशन तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है।
रोहतक में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने महिला की मदद की और परिवार पहचान पत्र आंकड़ों के सत्यापन में गलती के कारण वृद्धावस्था पेंशन रुकने की शिकायत पर संज्ञान लिया। बयान में कहा गया है, मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग से तत्काल आंकड़ों में सुधार करने और ऐसे लाभार्थियों का पेंशन तत्काल बहाल करने को कहा।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज रोहतक में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जन समस्याएं सुनीं।
सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में जिन भी बुजुर्गों की पेंशन परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन की वजह से कटी है, उस पेंशन को तत्काल ठीक करके बहाल किया जाए। pic.twitter.com/42YSxpwOFV
— CMO Haryana (@cmohry) September 15, 2022
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए और अधिकारियों से तत्काल उनकी वृद्धावस्था पेंशन बहाल करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री को बताया गया कि रोहतक में 160 लोगों की पेंशन बंद हुई थी लेकिन बाद में 70 लोगों की पेंशन बहाल कर दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने #रोहतक पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों से बातचीत की और उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं को जल्द हल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/HNeg6f5m1L
— DPR Haryana (@DiprHaryana) September 15, 2022
खट्टर ने कहा, ‘‘इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है और ऐसे सभी लाभार्थियों की पेंशन तत्काल बहाल कर दी जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि उनकी पुरानी बकाया राशि का भी भुगतान हो।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें- बर्थडे गिफ्ट! एलजी मेडिकल कॉलेज का नाम नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज होगा, अहमदाबाद नगर निगम का बड़ा फैसला
