हल्द्वानी: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बेरोजगार नर्सेज की दो टूक- धामी सरकार को झुकाकर रहेंगे
हल्द्वानी, अमृत विचार। एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बुद्ध पार्क में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 47वें दिन भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान प्रदर्शनकारियों का टेंट और सामान भीग गया, इस कारण धरने पर बैठे नर्सेज को परेशानी का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके प्रदर्शनकारी डटे रहे। इस दौरान संगठन के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बुद्ध पार्क में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 47वें दिन भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान प्रदर्शनकारियों का टेंट और सामान भीग गया, इस कारण धरने पर बैठे नर्सेज को परेशानी का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके प्रदर्शनकारी डटे रहे।
इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू ने कहा कि नर्सेज की नियुक्ति वर्षवार कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के है कि अड़ियल रूख अपनाए हुए है। आज नहीं तो कल बेरोजगार नर्सेज को उनका हक जरुर मिलेगा। सरकार जितना मर्जी अनदेखी कर ले लेकिन नर्सेज हार मानने वालों में से नहीं हैं। धरना तब तक चलेगा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती। इस मौके पर भगवती प्रसाद, राजेश कुमार, मुकेश लसपाल रहे।
देखें वीडियो: स्वास्थ्यमंत्री जी… नर्सिंग स्टाफ को धोखे में मत रखिए
देखें वीडियो: नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन जारी, भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी
देखें वीडियो: नर्सेज स्टाफ को समर्थन देने पहुंचे विधायक सुमित हृदयेश, स्वास्थ्यमंत्री को लिया आड़े हाथ
