ट्रैफिक पुलिस गजब कारनामा: कार घर पर बरेली खड़ी, रुद्रपुर में हो गया चालान
खटीमा, अमृत विचार। बरेली की एक कार का चालान रुद्रपुर नो पार्किंग जोन में काटने का मैसेज वाहन स्वामी को मिला है। वाहन स्वामी सनराइज अपार्टमेंट, सिविल लाइन बरेली निवासी हर्षवर्धन बिज ने पुलिस महानिदेशक देहरादून सहित एसएसपी ऊधमसिंह नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, कोतवाली प्रभारी रुद्रपुर और चालान काटने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय बिक्रम सिंह …
खटीमा, अमृत विचार। बरेली की एक कार का चालान रुद्रपुर नो पार्किंग जोन में काटने का मैसेज वाहन स्वामी को मिला है। वाहन स्वामी सनराइज अपार्टमेंट, सिविल लाइन बरेली निवासी हर्षवर्धन बिज ने पुलिस महानिदेशक देहरादून सहित एसएसपी ऊधमसिंह नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, कोतवाली प्रभारी रुद्रपुर और चालान काटने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय बिक्रम सिंह को भेजे पत्र में कहा है कि उसकी कार संख्या यूपी16 एए 0662 का चालान चार सितंबर शाम 4:23 पर नो पार्किंग जोन में खड़ी होने का 500 का चालान रुद्रपुर में काटा गया है। जिसका मैसेज उन्हें नौ सितंबर को प्राप्त हुआ है। कहा है कि उनकी कार पिछले दो माह से बरेली उनके आवास पर खड़ी है। कहीं एक नंबर से दो गाड़ी हो सकती हैं। इसकी जांच की जाए।
