प्रदीप हत्याकांड: किराएदार को पिस्टल देकर पत्नी ने डेढ़ लाख में दी थी पति की सुपारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार ब्यूरो/ मेरठ। मेरठ के शास्त्रीनगर में प्रदीप की हत्या कर फरार हुए हत्या आरोपियों की एसओजी टीम की जागृति विहार एक्सटेंशन के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पैर में पुलिस की …

अमृत विचार ब्यूरो/ मेरठ। मेरठ के शास्त्रीनगर में प्रदीप की हत्या कर फरार हुए हत्या आरोपियों की एसओजी टीम की जागृति विहार एक्सटेंशन के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसका साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रदीप की पत्नी ने ही आरोपी को पिस्टल देकर डेढ़ लाख रुपये में पति की सुपारी दी थी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार प्रदीप की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर कराई थी। प्रदीप शर्मा के पिता देवेंद्र शर्मा ने पुत्रवधू नीतू पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की पूछताछ में नीतू ने दो शूटर समीर निवासी गेसूपुर भावनपुर और मनीष शर्मा निवासी किठौर का नाम पुलिस को बताया। दोनों आरोपियों की गुरुवार सुबह एसओजी ने घेराबंदी कर ली। जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि समीर करीब छह माह से नीतू के घर में किराए पर रह रहा था। नीतू ने अपने पति की हत्या कराने के लिए 1.50 लाख रुपये सुपारी के तौर पर दिए थे। साथ ही नीतू ने उसे एक पिस्टल भी मुहैया कराई थी। इसी पिस्टल से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि शास्त्रीनगर सेक्टर-13 में बुधवार को प्रदीप शर्मा की समीर व उसके साथी मनीष ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें:-अलीगढ़: बीजेपी नेता पर पूर्व विधायक की हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे