रुद्रपुर: मूसलाधार बारिश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, नदियों के बहाव पर रखी जा रही नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है। आपदा कंट्रोल रूम लगातार बाढ़ चौकियों के संपर्क में है। विभाग ने जिले की नदियों के बहाव पर अपनी नजर बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए आपदा प्रबंधन अधिकारी ने …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है। आपदा कंट्रोल रूम लगातार बाढ़ चौकियों के संपर्क में है। विभाग ने जिले की नदियों के बहाव पर अपनी नजर बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए आपदा प्रबंधन अधिकारी ने नदियों का मौका मुआयना किया, तो पाया कि रुद्रपुर की कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ा है। वहीं सबसे ज्यादा रुद्रपुर में बारिश होने के बाद बस्तियों में रह रहे लोगों को अलर्ट जारी कर सुरक्षित रहने की हिदायत दे दी है।

बताते चलें कि शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार की शाम तक 24 घंटे बारिश होने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। वहीं आंकड़ों पर नजर डाले, तो रुद्रपुर में 98 मिमी, किच्छा में 74 मिमी, काशीपुर-बाजपुर में 52 मिमी, जसपुर में 45 मिमी, गदरपुर में 45 मिमी, सितारगंज में 32 मिमी और खटीमा में 39 मिमी बारिश हुई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने रुद्रपुर की कल्याणी नदी का मौका मुआयना किया। तो पता चला कि सामान्य बहाव से कई गुना कल्याणी का बहाव बढ़ा है, लेकिन खतरे के निशान से नीचे है। जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी नेगी ने नदी किनारे बसे परिवारों को हिदायत जारी कर सुरक्षित रहने का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि जिले की नदियों के बहाव को लेकर लगातार कंट्रोल रूप से संपर्क किया जा रहा है। इसके लिए आपदा कार्मिकों को मोबाइल ऑन रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही राहत टीमों को सक्रिय किया गया है। बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदा आती है, तो तत्काल राहत दल भेजकर मदद की जाएगी।

संबंधित समाचार