जम्मू-कश्मीर में इमरान हशमी पर हुई पत्थरबाजी, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबकि जब एक्टर शूटिंग खत्म करने के बाद शाम को बाहर निकले तो उनपर एक बदमाश ने पत्थरबाज़ी कर दी। हालांकि पत्थरबाज़ की पहचान कर के उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। …

श्रीनगर। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबकि जब एक्टर शूटिंग खत्म करने के बाद शाम को बाहर निकले तो उनपर एक बदमाश ने पत्थरबाज़ी कर दी। हालांकि पत्थरबाज़ की पहचान कर के उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनंतनाग पुलिस ने इस पूरी घटना को लेकर अपना बयान भी जारी कर दिया है।

अपने बयान में पुलिस ने बताया ‘पहलगाम’ में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान, 18 सितंबर को शाम 07:15 बजे शूट खत्म करने के बाद एक बदमाश ने क्रू मेंबर्स पर पथराव कर दिया। इस मामले में पहलगाम के थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं बदमाश की भी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’

खबरों की मानें तो इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो की शूटिंग के दौरान ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी। लेकिन, शूटिंग खत्म करते ही एक्टर फिल्म के मेकर्स के साथ बाहर मार्किट में घूमने निकले थे। तभी वहां मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक उनपर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने वृंदावन पहुंच बांकेबिहारी के किए दर्शन, श्रद्धालुओं से बोलीं राधे…राधे, देखें वीडियो

संबंधित समाचार