हल्द्वानी: बढ़ने लगे शहर में डेंगू के मरीज…न फागिंग न दवा छिड़काव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में डेंगू के मरीजों की लगातार संख्या बड़ती जा रही है। बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बड़ने लगा है और लोगों को सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अभी तक शहर के सुशीला तिवारी अस्पताल में चार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में यह संख्या दर्जन है। स्वास्थ्य विभाग …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में डेंगू के मरीजों की लगातार संख्या बड़ती जा रही है। बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बड़ने लगा है और लोगों को सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अभी तक शहर के सुशीला तिवारी अस्पताल में चार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में यह संख्या दर्जन है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और पूरी नजर रख रहा है मगर निगम प्रशासन की ओर से न तो फागिंग की जा रही है न ही दवा आदि का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं समय रहते विभाग नहीं जागा तो शहर में एक बार फिर डेंगू का डंक कहर ढ़ा सकता है।

फिलहाल हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस बदलते मौसमें में लोगों को चाहिए की वह सतर्क रहें और क्योंकि इलन दिनों अस्पतालों में सर्दी जुकाम, बुखार, एलर्जी और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था