हरदोई: पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर हुई फेरबदल, एक एसआई लाइन हाजिर, दूसरा कासिमपुर में हुआ तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार । लॉ एंड आर्डर को और बेहतर बनाने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने महकमें में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। टड़ियावां थाने में तैनात एसआई हरेंद्र प्रसाद को लाइन हाज़िर किया गया है। वहीं यूपी-112 में तैनात एसआई ओमप्रकाश शुक्ला को कासिमपुर भेजा गया है। इसके अलावा 19 हेड,70 कांस्टेबिल …

हरदोई, अमृत विचार । लॉ एंड आर्डर को और बेहतर बनाने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने महकमें में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। टड़ियावां थाने में तैनात एसआई हरेंद्र प्रसाद को लाइन हाज़िर किया गया है। वहीं यूपी-112 में तैनात एसआई ओमप्रकाश शुक्ला को कासिमपुर भेजा गया है। इसके अलावा 19 हेड,70 कांस्टेबिल और 15 महिला कांस्टेबिलों को इधर से उधर भेजा गया है।

एसपी राजेश द्विवेदी से जारी किए फरमान के तहत टड़ियावां थाने में तैनात एसआई हरेंद्र प्रसाद को लाइन हाज़िर किया गया है। वहीं यूपी-112 में तैनात ओमप्रकाश शुक्ला को कासिमपुर भेजा गया है। इसके अलावा नीरज शर्मा को पुलिस लाइन से दोनार, ज़ियाउल हक़ को अतरौली, सुरेश कुमार को यूपी-112 से अरवल,शमीम बाबर को मझिला, इरशाद हुसैन को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय, बलराम सिंह को हरपालपुर से कासिमपुर,संतराम को पुलिस लाइन से मझिला, रामवृक्ष को हरियावां, संजय सिंह को यूपी-112 से सण्डीला, नरेंद्र बहादुर मिश्रा को पुलिस लाइन से अतरौली, राजेंद्र कुमार को कासिमपुर, क़ाज़ी अंसार हुसैन को बेहटा गोकुल, पंकज कुमार द्विवेदी को बेहटा गोकुल से सण्डीला, दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से सीओ सण्डीला, अमरनाथ सरोज को पिहानी से कासिमपुर, मोहम्मद आरिफ को अभियोजन कार्यालय से टड़ियावां, अनिल कुमार को सण्डीला व अरुण कुमार सरोज को कोतवाली देहात भेजा गया है।

इसके अलावा एसपी ने 70 कांस्टेबिल और 15 महिला कांस्टेबिलों को अलग-अलग थानों से दूसरे थाने और कोतवाली में तैनात किया है।

यह भी पढ़ें-गौवंश को लंपी से बचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- मंत्री कटारिया     

 

संबंधित समाचार