कानपुर: रिलायंस स्टोर के मैनेजर ने नौकरी से निकालने की धमकी देकर महिला कर्मी से की दरिंदगी, पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थाना क्षेत्र के एक रिलायंस स्टोर के मैनेजर ने महिला कर्मचारी के साथ नौकरी से निकालने का दबाव बनाकर दुष्कर्म किया। मैनेजर पर अन्य महिला कर्मचारियों ने भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया साथ ही आरोपित मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद जाजमऊ पुलिस …

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थाना क्षेत्र के एक रिलायंस स्टोर के मैनेजर ने महिला कर्मचारी के साथ नौकरी से निकालने का दबाव बनाकर दुष्कर्म किया। मैनेजर पर अन्य महिला कर्मचारियों ने भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया साथ ही आरोपित मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

जिसके बाद जाजमऊ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। जाजमऊ के गायत्री नगर सनिगवां निवासी एक युवती रिलायंस स्टोर में नौकरी करती है। जाजमऊ थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि स्टोर का मैनेजर इंदिरा नगर उन्नाव निवासी विनय कुमार यादव ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।

युवती ने इसका विरोध किया तो उसे नौकरी से निकालने के साथ ही मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि युवती ओर से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद आरोपित विनय कुमार यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: साधू के शिष्य ने नाबालिग से की दरिंदगी, ग्रामीणों के थाने में हंगामे के बाद रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे