जसपुर: एक करोड़ से बनेगा जसपुर-अमिया मार्ग
जसपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री द्वारा जसपुर-अमिया वाला मार्ग की मरम्मत की स्वीकृति की गई है। मरम्मत कार्य एक करोड़ रुपये की लागत से होगा । पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मार्गों के निर्माण के प्रस्ताव दिए …
जसपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री द्वारा जसपुर-अमिया वाला मार्ग की मरम्मत की स्वीकृति की गई है। मरम्मत कार्य एक करोड़ रुपये की लागत से होगा ।
पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मार्गों के निर्माण के प्रस्ताव दिए गए थे, जिनमें बीएसवी इंटर कॉलेज के पीछे से अहमदनगर होते हुए अमियावाला तक सड़क के पुनः निर्माण की भी मांग की थी।
इसके लिए मुख्यमंत्री ने वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस मार्ग की कुल लंबाई लगभग 3.50 किमी है। सड़क का निर्माण लगभग एक करोड़ की धनराशि से होगा तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया अति शीघ्र प्रारंभ होगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
सड़क की स्वीकृति होने पर पूर्व विधायक व भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, उपाध्यक्ष सरवन सिंह सिद्धू, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुधीर विश्नोई, राजकुमार गुम्बर, विनीत चौहान, गुरताज भुल्लर, तरुण गहलौत, डॉ. सुदेश चौहान, विनोद प्रजापति ,मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिंह, देवेन्द्र चौहान, मनोज चौहान, खड़क सिंह चौहान, ब्रहम्मानन्द, सतीश फौजी, ग्राम प्रधान हरि सिंह, सुरेंद्र गिरि, वीरेंद्र चौहान, अंकुर सक्सेना, विकल फोटी, रणवीर सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे ।
