अयोध्या: करियर काउंसलिंग में यूईबी अयोध्या और अंबेडकर नगर फिसड्डी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को उनकी उपाधि और कौशल के मुताबिक काउंसलिंग कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा सेवायोजन कार्यालयों को सौंपा गया है। वित्तीय सत्र के पांच माह में परिक्षेत्र का कोई भी कार्यालय …

अयोध्या। प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को उनकी उपाधि और कौशल के मुताबिक काउंसलिंग कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा सेवायोजन कार्यालयों को सौंपा गया है। वित्तीय सत्र के पांच माह में परिक्षेत्र का कोई भी कार्यालय लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका है। अवध विश्वविद्यालय का रोजगार केंद्र इस मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। वही क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय टॉप पर है।

बेरोजगारी को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न दलों के निशाने पर रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला का आयोजन शुरू किया गया है। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी उपकरणों तथा संस्थानों में प्रशिक्षुओं की भर्ती की जा रही है।

इसी के तहत रोजगार के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने और तैयारी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही मुख्यालय की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के लिए सभी सेवायोजन कार्यालयों को करियर काउंसलिंग शिविर के आयोजन तथा अभ्यर्थियों के प्रतिभाग का लक्ष्य आवंटित किया गया है।

हालांकि निर्धारित लक्ष्य में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या की ओर से 39 के सापेक्ष 28 शिविर का आयोजन कर 3100 के सापेक्ष 1993 प्रतिभाग, युईबी अयोध्या ने 30 के सापेक्ष आठ शिविर का आयोजन कर 2100 के सापेक्ष 603 प्रतिभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर ने 29 के सापेक्ष 16 शिविर का आयोजन कर 2100 के सापेक्ष 1506 प्रतिभाग, बाराबंकी ने 29 के सापेक्ष 22 शिविर का आयोजन कर 2100 के सापेक्ष 1452 प्रतिभाग, अंबेडकरनगर ने 29 के सापेक्ष 10 शिविर का आयोजन कर 2100 के सापेक्ष 824 प्रतिभाग और अमेठी ने 29 के सापेक्ष 19 शिविर का आयोजन कर 2100 के सापेक्ष 1862 का प्रतिभाग कराया है।

सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मंडल पद्मवीर कृष्ण का कहना है कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्त के लिए सभी कार्यालयों को पत्र लिखा गया है। यूईबी अयोध्या और अंबेडकर नगर को अभियान चला ज्यादा से ज्यादा करियर काउंसलिंग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बागेश्वर: जिम्मेदारी रोजगार देने की, खुद बेरोजगार पड़ा है सेवायोजन विभाग

संबंधित समाचार