बम ब्लास्ट करने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मामले में जांच जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बम ब्लास्ट करने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल है। मामले में जांच जारी है। एक अज्ञात शख़्स ने सांताक्रूज़ में रहने वाले एक शख़्स को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया और उससे …

मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बम ब्लास्ट करने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल है। मामले में जांच जारी है।

एक अज्ञात शख़्स ने सांताक्रूज़ में रहने वाले एक शख़्स को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया और उससे कहा था कि बम ब्लास्ट  के जरिए इंडिया में तबाही करनी है। पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता की शिकायत ली और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने वाले अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया था।

बता दें कि इससे पहले 19 सितंबर को महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने जावेरी बाजार में बम की झूठी धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जावेरी बाजार इलाके के रहने वाले दिनेश सुतार नाम के शख्स ने कथित तौर पर इलाके की एक इमारत में बम होने की अफवाह उड़ाई थी। आरोपी ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी।

ये भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड की निष्पक्षता से जल्द जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं: गहलोत

संबंधित समाचार