लेवाना अग्निकांड: विभाग के तीन अधिकारी निलंबित, अपर मुख्य सचिव आबकारी ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के लेवाना होटल अग्निकांड में एलडीए, नगर निगम के बाद अब आबकारी विभाग पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित किया है। निंलबित किए गए अधिकारियों पर आरोप है कि बिना मानक …

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के लेवाना होटल अग्निकांड में एलडीए, नगर निगम के बाद अब आबकारी विभाग पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित किया है। निंलबित किए गए अधिकारियों पर आरोप है कि बिना मानक पूरे किए होटल में शराब परोसे जाने का लाइसेंस दिया था।

निलंबित किए गए इन तीनों अधिकारियों का 15 दिन पहले ही निलंबन की बात कही जा रही थी। हालाकि अब जाकर सस्पेंड किया गया है। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया, उनमें डिप्टी कमिश्नर जैनेंद्र उपाध्याय, पूर्व डीईओ संतोष तिवारी और इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव शामिल हैं। बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुताबिक आवासीय भूखंड पर बिना नक्शा पास कराए आलिशान लेवाना होटल का निर्माण किया गया था। इसके अलावा सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई थी।

गौरतलब है कि लेवाना होटल में गुजरे माह आग लगने के बाद चार लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में सख्ती के आदेश दिए थे। जिसके बाद राजधानी लखनऊ समेत सूबे के होटल- अस्पतालों की में जांच कराई गई थी।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया ने झूलन गोस्वामी को दिया यादगार तोहफा, वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ

संबंधित समाचार