हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिताब के लिए भिड़ीं खिलाड़ी
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने मुख्य अतिथि एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा और सम्मानित का बैच लगाकर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने मुख्य अतिथि एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा और सम्मानित का बैच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए अनुरोध किया कि वह खेल भावना से खेलते हुए हार जीत को स्वीकार करें एवं अपनी कमियों पर ध्यान देते हुए उन्हें सुधारने का प्रयास करें। प्राचार्य ने मैच खेलने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।
पहला मैच महिला महाविद्यालय हल्द्वानी तथा चंद्रावती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के मध्य खेला गया जिसमें महिला महाविद्यालय हल्द्वानी 2-0 से विजय हुई। दूसरा मैच डीएसबी परिसर नैनीताल एवं पीजी कॉलेज रामनगर के बीच खेला गया जिसमें पीजी कॉलेज रामनगर ने डीएसबी परिसर नैनीताल को पराजित किया। तीसरा मैच राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर तथा राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के मध्य खेला गया जिसमें राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की टीम विजेता रही।
क्रीडा प्रभारी डॉ. गीता पंत ने बताया कि अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चौथा मैच लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ एवं पीजी कॉलेज रुद्रपुर के मध्य खेला गया जिसमें पीजी कॉलेज रुद्रपुर ने हल्दूचौड़ महाविद्यालय को 25-1 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल मैच एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के बीच खेला गया जिसमें पहले सेट में एमबीपीजी कॉलेज ने 25 तथा रामनगर महाविद्यालय ने 10 अंक प्राप्त किए। द्वितीय सेट में एमबीपीजी कॉलेज ने 25 – 11 के अंक के साथ मैच जीता।
क्रीडा प्रभारी ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच रुद्रपुर तथा महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें रुद्रपुर की टीम ने विजय हासिल की। अंतिम सेमीफाइनल मैच का पहला सेट एमबीपीजी और श्री राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के बीच खेला गया और दूसरा सेट कल मंगलवार को खेला जाएगा जिसमें विजयी टीम का फाइनल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर से होगा।
