काशीपुर: रामनगर-काशीपुर से दिल्ली व देहरादून के लिए ट्रेन चलाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। केडीएफ ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, चक्रेश जैन के साथ केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर एमपी चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर दीवार बनाने से आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। दिल्ली में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी …

काशीपुर, अमृत विचार। केडीएफ ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, चक्रेश जैन के साथ केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर एमपी चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर दीवार बनाने से आने वाली समस्याओं पर चर्चा की।

दिल्ली में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया कि काशीपुर में बाजपुर रोड एमपी चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। रेलवे फाटक बंद कर दोनों ओर दीवार बनाने जा रहा है। जिस पर रेलवे मंत्री ने कहा कि पूरे देश में रेलवे क्रॉसिंग बंद होगी।

तब केडीएफ अध्यक्ष ने उन्हें नक्शे से आरओबी के कारण आ रही समस्या, कॉर्बेट पार्क व पर्यटन का मुख्य मार्ग होने की दशा में भविष्य में यातायात की समस्या के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अनुरोध किया कि क्षेत्र की जनता के लिए इस समस्या की जांच उच्च कमेटी से करवाई जाए, जो भी निष्कर्ष निकलता है, वह मान्य होगा या अंडरपास बनाया जाए।

जिस पर मंत्री वैष्णव ने जांच करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में काशीपुर भौगोलिक दृष्टि से पूरे प्रदेश का महत्वपूर्ण नगर है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल व पुराना औद्योगिक नगर होने के कारण प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है। एनई रेलवे का जंक्शन होने की वजह से इसके विकास में रेलवे की अहम भूमिका है।

इसके बाद उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कहा कि रामनगर-काशीपुर से दिल्ली व देहरादून के लिए अप-डाउन नई जनशताब्दी एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेन चलाने, लखनऊ-बनारस के लिए एक सीधी ट्रेन चलाने, अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन चलाने, काशीपुर से जसपुर होते हुए धामपुर की नई लाइन का कार्य शीघ्र कराने, रेलवे स्टेशन पर लोडिंग-अनलोडिंग के लिए साइडिंग क्षेत्र बढ़ाने, काशीपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराने आदि की मांग की। जिसकी प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी वकालत की। रेल मंत्री ने ज्ञापन गंभीरता से पढ़कर विचार करने का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार