Iraq Attack : इराक के कुर्दिस्तान इलाके में ईरान ने किया मिसाइल अटैक, 13 लोगों की मौत, 58 जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तेहरान। महसा अमीनी की मौत के बाद हिजाब विवाद को लेकर दुनियाभर की आलोचनाओं का सामना कर रहे ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान पर मिसाइल अटैक किया है। इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है और करीब 58 लोग घायल हो गए हैं। ये अटैक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC)  …

तेहरान। महसा अमीनी की मौत के बाद हिजाब विवाद को लेकर दुनियाभर की आलोचनाओं का सामना कर रहे ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान पर मिसाइल अटैक किया है। इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है और करीब 58 लोग घायल हो गए हैं। ये अटैक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC)  ने किया है। ईरान ने कुर्दिस्तान पर हमले के लिए मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड का कहना है कि कि उन्होंने ऐसे लोगों को हमले में मार गिराया है, जिन्होंने हाल ही में दंगों का समर्थन किया था।

बता दें कि करीब 12 दिन पहले हिजाब न पहनने पर ईरान की पुलिस ने महसा अमीनी नामक महिला को हिरासत में ले लिया था। हिरासत में ही अमीनी की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए। महसा अमीनी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए ईरान में इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को भी बैन किया गया है।

उधर, यूएन में कई देशों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग की निंदा की है। महसा अमीनी की हत्या के विरोध में न्यूयॉर्क सिटी में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में ईरान के लोगों ने प्रदर्शन किया।

हिजाब जला रहीं, बाल काट रहीं महिलाएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में महिलाएं अपने हिजाब जला रही हैं। वहीं कुछ महिलाएं अपने लंबे बालों को काट कर गुस्से का इजहार कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : कोरिया और जापान के बीच तनाव के बावजूद अमेरिका ने एशिया में एकजुट गठबंधन का किया आह्वान

संबंधित समाचार