हल्द्वानी: नगर निगम ने एचपीसीएल की गैस लाइन बिछाने की अनुमति समाप्त की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में गैस पाइप लाइन बिछा रही कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण की अनुमति समाप्त करते हुए पांच करोड़ की जमानती धनराशि को भी जब्त कर लिया है। साथ ही 12.93 करोड़ की अर्थदंड की राशि को भी 15 दिन के भीतर जमा करने के आदेश …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में गैस पाइप लाइन बिछा रही कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण की अनुमति समाप्त करते हुए पांच करोड़ की जमानती धनराशि को भी जब्त कर लिया है। साथ ही 12.93 करोड़ की अर्थदंड की राशि को भी 15 दिन के भीतर जमा करने के आदेश दिए हैं।

कंपनी द्वारा नगर के 266 किमी से अधिक हिस्से में गैस पाइप लाइन बिछाने की अनुमति नगर निगम द्वारा प्रदान की गई थी। निर्माण के लिए कंपनी को सड़क व नालियों का खुदान करना था। नगर निगम ने निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने तथा पुनर्निर्माण की गुणवत्ता में ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। लेकिन कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने में देरी तथा पुर्ननिर्माण की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं होने के चलते पाइप लाइन बिछाने की अनुमति समाप्त कर दी है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस आशय का नोटिस कंपनी को भेज दिया है।

नगर निगम ने बताया कि कंपनी के निर्माण के कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम ने पांच करोड़ की जमानत राशि जब्त करते हुए 30 किमी की नाली व सड़क क्षतिग्रस्त करने पर 17.93 करोड़ का अर्थदंड भी कंपनी पर लगाया है। कंपनी को शेष 12.93 करोड़ की राशि आगामी 15 दिनों के भीतर जमा करने के आदेश दिए हैं। अन्यथा कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कंपनी ने नोटिस का नहीं दिया जवाब
नगर आयुक्त ने बताया कि 16 सितंबर को कंपनी को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन कंपनी ने नोटिस का जवाब देना भी उचित नहीं समझा। साथ ही कंपनी ने लापरवाह तरीके से कार्य करने के अपने तरीके को भी नहीं बदला। कार्यशैली में सुधार भी नहीं किया गया जिससे आम जनमानस को असुविधा हो रही थी। इसी के चलते यह कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार