हल्द्वानी: अमृत विचार के नए कार्यालय का उद्घाटन, वैदिक मंत्रों के साथ हुआ शुभारंभ
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड और यूपी में तेजी से लोकप्रिय होता अमृत विचार अखबार हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित अपनी तीन मंजिला भव्य इमारत में शिफ्ट हो गया है। शुक्रवार को विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन-पूजन के बाद नए भवन के कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड और यूपी में तेजी से लोकप्रिय होता अमृत विचार अखबार हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित अपनी तीन मंजिला भव्य इमारत में शिफ्ट हो गया है। शुक्रवार को विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन-पूजन के बाद नए भवन के कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि समाचारों के माध्यम से जनता के मुद्दों को प्रमुखता से रखने की वजह से अमृत विचार अखबार बहुत कम समय में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पाठकों की पसंद बन रहा है। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि अखबार ने अपने नये कलेवर से कम समय में विशिष्ट पहचान बनाई है। यह अखबार पाठकों की पसंद और उम्मीदों दोनों पर खरा उतरा है।
अमृत विचार अखबार के समूह संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने कहा कि अमृत विचार अखबार जनसरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाता है और उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही गढ़वाल में भी अखबार का विस्तार किया जाएगा, इसकी शुरुआत देहरादून से की जाएगी। बरेली इंटरनेशन यूनिवर्सिटी की उप कुलाधिपति डॉ. लता अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डॉ. किरन अग्रवाल ने भी अमृत विचार अखबार टीम को शुभकामनाएं दी।
अभी तक अमृत विचार किराये के भवन में संचालित हो रहा था। अब 197/1, समता आश्रम वाली रामपुर रोड पर स्थायी भवन में स्थापित हो गया है। इस मौके पर संपादकीय प्रभारी अमित शर्मा, प्रबंधक अजय सक्सेना, आईटी हेड हरिओम गुप्ता, मुख्य उप संपादक हरीश बिष्ट, सिटी प्रभारी अंकुर शर्मा, उप प्रबंधक (मार्केटिंग) रंजीता पांडे, प्रसार विभाग के सिटी हेड विनोद राजपूत मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवार व कैलाश जोशी भी नये भवन में पहुंचे और शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें- बोले मंत्री जी काठगोदाम में जल्द बनेगा आईएसबीटी…
