हल्द्वानी: उपनल में रोजगार के लिए घर बैठे वेबसाइट पर करें नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उपनल के क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी कर्नल आलोक पांडे ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में पूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों को नामांकन वरीयता के आधार पर भेजा जा रहा है। जिन पूर्व सैनिकों और आश्रितों ने नामांकन नहीं किया है वे उपनल की वबसाइट पर जाकर एनरॉल फॉर जॉब पर नामांकन कर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उपनल के क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी कर्नल आलोक पांडे ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में पूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों को नामांकन वरीयता के आधार पर भेजा जा रहा है।

जिन पूर्व सैनिकों और आश्रितों ने नामांकन नहीं किया है वे उपनल की वबसाइट पर जाकर एनरॉल फॉर जॉब पर नामांकन कर सकते हैं। फिर नामांकन वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल के दूरस्थ इलाकों से आने की जरूरत नहीं है।

वे कहीं से भी घर बैठकर इंटरनेट के जरिए उपनल की वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। कर्नल पांडे ने कहा कि रोजगार से जुड़ी हर जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है उन्होंने जनता से ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

संबंधित समाचार