बहराइच : जनता से गुंडा टैक्स की वसूली करने वाले को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली नगर पुलिस ने आम लोगों को भय दिखाकर गुंडा टैक्स की वसूली करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में कोतवाली नगर की पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक …

अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली नगर पुलिस ने आम लोगों को भय दिखाकर गुंडा टैक्स की वसूली करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमा दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में कोतवाली नगर की पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक कमला शंकर चतुर्वेदी की अगुवाई में पुलिस टीम ट्रामा सेंटर के निकट जांच कर रही थी।

तभी एक युवक द्वारा आम लोगों को धमकी देकर गुंडा टैक्स की वसूली की बात सामने आई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान इरशाद उर्फ मुन्नू कसाई के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि उसके विरुद्ध धमकी देकर गुण्डा टैक्स वसूल करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें :- अमरोहा : डग्गामार वाहन संचालकों से अवैध वसूली करने वालों पर एफआईआर, 125 वाहनों का किया चालान, 30 सीज किए

संबंधित समाचार