हल्द्वानी: तेज र‌‌फ्तार बस ने दो युवको को रौंदा, काटने पड़े हाथ-पैर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भवन निर्माण सामग्री लेने निकले दो लोगों को तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया। भीषण दर्घटना में दो लोग घायल हुए और इनमें से एक का हाथ काटना पड़ा तो दूसरे का पैर। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भवन निर्माण सामग्री लेने निकले दो लोगों को तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया। भीषण दर्घटना में दो लोग घायल हुए और इनमें से एक का हाथ काटना पड़ा तो दूसरे का पैर। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

चांदनी चौक गढ़वाल निवासी हरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 14 सिंतबर को उनके जीजा परविंदर सिंह और हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी राजमिस्त्री बाबूराम भवन निर्माण सामग्री लेने गन्ना सेंटर के पास जगदम्बा एसोसिएट गए थे। वह बाइक यूके 04 वी 0899 को साइड में खड़ा कर बात कर रहे थे। तभी रुदपुर की ओर से आई तेज रफ्तार बस यूके 06 पीए 0489 ने दोनों को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद परविंदर को निजी और बाबूराम को एसटीएच में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों को परविंदर सिंह का बायां हाथ और बाबूराम का दायां पैर काटना पड़ा। हरविंदर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि जल्द वह आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

संबंधित समाचार