आज का राशिफल: 10 जुलाई 2020
मेष- कारोबार और व्यापार में जो उतार-चढ़ाव आया है उसे संभालना आवश्यक है। किसी वाद-विवाद को पकड़कर आपको अपने सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से ज्यादा तर्क-वितर्क नहीं करना चाहिए। वृष- अचानक ही किसी जटिल काम के बन जाने से भाग्य की रुकावटें दूर होंगी। यदि आप अपना गृहस्थ जीवन सही तरीके से व्यतीत करना चाहते …
मेष- कारोबार और व्यापार में जो उतार-चढ़ाव आया है उसे संभालना आवश्यक है। किसी वाद-विवाद को पकड़कर आपको अपने सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से ज्यादा तर्क-वितर्क नहीं करना चाहिए।
वृष- अचानक ही किसी जटिल काम के बन जाने से भाग्य की रुकावटें दूर होंगी। यदि आप अपना गृहस्थ जीवन सही तरीके से व्यतीत करना चाहते हैं तो जीवनसाथी के प्रति ईमानदार होना जरूरी है। भाग्य 79 फीसदी साथ रहेगा।
मिथुन- आज भी किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर जायेगा जिससे आपको फायदा मिलेगा। भाग्य 67 प्रतिशत साथ रहेगा।
कर्क- इसके लिए आपको अपने काम से छुट्टी लेनी पड़े। यदि आप किसी उद्योग संचालन कर रहे हैं तो छोटे कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी नज़र रखना नहीं भूलें। किसी पर भी आंखें बंद करके भरोसा न करें। हानि का योग है।
सिंह- किसी अच्छे अधिकार क्षेत्र में घुसकर अपना वर्चस्व कायम रखना आपकी पुरानी आदत है। कभी-कभी इसके कारण आप लोगों के बीच में आलोचना का शिकार भी हो सकते हैं। आप एक अच्छे अधिकारी बन सकते हैं।
कन्या- हो सकता है आजकल आपको कोई ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी काम सौंप दिया गया हो। लेकिन आपको बिना किसी शंका और विचार के अपने कर्तव्य पर व्यस्त रहना चाहिए।
तुला- आज सुबह से ही कुछ अजीब सा माहौल आपके आगे पीछे बना रहेगा। घर के दैनिक कार्य भी कुछ अटकलों के बाद ही पूरे हो जाएंगे। काफी दिनों से व्यापार-व्यवसाय की स्थितियां भी नाजुक चल रही हैं।
वृश्चिक- कईं बार आप न चाहते हुए भी ऐसे दौर में फंस जाते हैं जहां से निकलने पर काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। आज भी कारोबार की कुछ ऐसी ही उलझन आपको परेशान कर रही है।
धनु- शेयर-बाजार के चक्कर में पड़कर आपने काफी धन नष्ट कर दिया है। बेहतर होगा कि आप पुरानी घटनाओं से सबक लें। सोच-समझकर निवेश करें। ध्यान रखें कि आज कोई नया कार्य न करें।
मकर- आज खर्च की अधिकता रहेगी। किसी न किसी कारण से अनावश्यक खर्च का योग है। व्यर्थ की यात्रा करनी पड़ सकती है। पराक्रम में वृद्धि होगी। आज आपका मनोबल बढ़ेगा। कारोबार में वृद्धि होगी।
कुंभ- लंबे समय के संघर्ष करने के बाद एकांत में समय व्यतीत करना चाहेंगे। यह आपके लिए सही भी रहेगा। साथ ही ध्यान रखें कि यह समय अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने का है।
मीन- धन कमाने के कई रास्ते खुलेंगे। निवेश में भी लाभ का योग है। भूमि-मकान की खरीदारी करने से पहले एक बार वरिष्ठजनों की राय जरूर ले लें। अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं।
