पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिपाही की कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान कराकर एसपी ने गहनता से जांच कराई। जिसके बाद सिपाही को क्लीन चिट दे दी गई है। जांच में जुर्माना वसूलते हुए ली गई रकम का वीडियो बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने …

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिपाही की कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान कराकर एसपी ने गहनता से जांच कराई। जिसके बाद सिपाही को क्लीन चिट दे दी गई है। जांच में जुर्माना वसूलते हुए ली गई रकम का वीडियो बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए वायरल करने की बात सामने आई। इस पर सख्त एक्शन लेते हुए सुनगढ़ी थाने में सिपाही की ओर से दो सगे भाइयों को नामजद कर एफआईआर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नहर के पानी में डूबकर मर गए तीन हिरन, पीएम में कर दी पुष्टि

बता दें कि सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोक चालान के संबंध में बातचीत कर रहा था। बाइक का बीमे का कागजात न होने पर पहले दो हज़ार का चालान करने की बात चल रही थी और बाद में 500 रुपये देकर युवक चला गया था।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी से जोड़कर वायरल कर दिया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए एसपी दिनेश कुमार ने जांच कराई। जिसके बाद सिपाही पर लगाए गए आरोप गलत निकले। उधर, पुलिस की छवि धूमिल करने पर सुनगढ़ी थाने में यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल अमर पाल सिंह की ओर से धारा 186, 501 और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जिसमें न्यूरिया थाने के गुर्ज गौटिया गांव निवासी वाहन चालक राजेंद्र कुमार और उसके भाई रामूर्मि को नामजद किया गया है। जिसमें न्यूरिया थाने के गुर्ज गौटिया गांव निवासी वाहन चालक राजेंद्र कुमार और उसके भाई राममूर्ति को नामजद किया गया है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो आरोप गलत पाए गए हैं। पुलिस की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है— दिनेश कुमार, एसपी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

ताजा समाचार

अयोध्या: रोड शो से पहले रामलला का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, VIP गेट पर हुई सजावट, देखें Video
छात्रों के लिए हेल्प डेस्क बनाने, नियमित संवाद करने का निर्णय
Banda: पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण...सुरक्षा का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
शुभमन गिल को बहुत कुछ सीखना है लेकिन वह अच्छी तरह से तालमेल बैठा रहा है : डेविड मिलर
Bareilly News: घर में बकरी घुसने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने परिवार को पीट-पीटकर किया घायल
कानून के शासन वाला देश है कनाडा...निज्जर हत्या मामले में भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद बोले जस्टिन ट्रूडो