Apple में जॉब पाने का सीक्रेट: एप्पल के CEO ने कंपनी में नौकरी पाने वालों के लिए जरूरी 4 क्वॉलिटी का किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वॉशिंगटन। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स फेडरिको II में बोलते हुए उन चार गुणों के बारे में बताया जिन्हें वह लोगों को नौकरी देते समय उनमें देखते हैं। कुक ने कहा, हम टीम वर्क ढूंढते हैं…हमारा मानना है कि छोटी टीमें अविश्वसनीय चीज़ें कर सकती हैं। उन्होंने कहा, हम लोगों में …

वॉशिंगटन। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स फेडरिको II में बोलते हुए उन चार गुणों के बारे में बताया जिन्हें वह लोगों को नौकरी देते समय उनमें देखते हैं। कुक ने कहा, हम टीम वर्क ढूंढते हैं…हमारा मानना है कि छोटी टीमें अविश्वसनीय चीज़ें कर सकती हैं। उन्होंने कहा, हम लोगों में क्रिएटिविटी, जिज्ञासा…और एक्सपर्टीज़ (विशेषज्ञता) देखते हैं।

आईफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स फेडरिको II में बोलते हुए उन चार गुणों के बारे में बताया जिन्हें वह लोगों को नौकरी देते समय उनमें देखते हैं. ये हैं 3C और एक E।

ये भी पढ़ें : Bank Jobs 2022: इन बैंकों में निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी, जानें आवदेन प्रक्रिया

Apple में जॉब पाने का सीक्रेट
यहां 3C का मतलब है- Collaborate, Creativity और Curiosity। जबकि E का अर्थ है- Expertise। कुक ने कहा, हम टीम वर्क ढूंढते हैं. हमारा मानना है कि छोटी टीमें अविश्वसनीय चीज़ें कर सकती हैं। उन्होंने कहा, हम लोगों में क्रिएटिविटी, जिज्ञासा और एक्सपर्टीज़ (विशेषज्ञता) देखते हैं।

हर साल करोड़ों लोग एप्पल में नौकरी पाने की कोशिश करते हैं। फिलहाल Apple में 1.50 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। साल 2021 में अमेरिका में 35% महिला कर्मचारी हैं। हालांकि बीते दिनों दूसरी IT कंपनियों की तरह एप्पल ने भी अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। साथ ही कंपनी ने नई भर्तियों की रफ्तार को भी कम कर दिया था।

Apple के अलावा दुनिया की बाकी बड़ी कंपनियों द्वारा, कर्मचारियों की तादाद में छंटनी करने की खबरें आ चुकी हैं। आज ही खबर आई है कि विप्रो, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में फ्रेशर्स उम्मीदवारों को ऑफर लैटर देने के बाद नौकरी देने से इनकार कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक कंपनियों से ऑफर पाने वाले सैकड़ों फ्रेशर उम्मीदवारों के ऑफर लैटर ऑनबोर्डिंग प्रोसेस में लगभग 3-4 महीने की देरी के बाद ये कहते हुए कैसिंल कर दिए गए कि आप हमारे शैक्षणिक योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : UPPCL Recruitment 2022: यूपी में टेक्नीशियन के पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई

संबंधित समाचार