हल्द्वानी: किसानों को अधिक से अधिक ऋण बांटने के निर्देश
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने ऊधमसिंह नगर में किसानों को अधिक से अधिक ऋण वितरित करने के निर्देश दिए हैं। सिटी क्लब रुद्रपुर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के सेमीनार को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि उधमसिंह नगर कृषि बाहुल्य …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने ऊधमसिंह नगर में किसानों को अधिक से अधिक ऋण वितरित करने के निर्देश दिए हैं। सिटी क्लब रुद्रपुर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के सेमीनार को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि उधमसिंह नगर कृषि बाहुल्य जिला है।
यहां कृषि पर आधारित उपकरण निर्मित किए जाते हैं। ऐसे में बैंक प्रबंधकों को किसानों को अधिक से अधिक ऋण देना होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एसएस नेगी ने बताया कि शिक्षकों को प्रदान की जा रही ओडी सुविधा की सीमा 35 लाख और ब्याज दर 9.85 प्रतिशत कर दी गई है। साथ ही 25 लाख का दुर्घटना बीमा भी मुफ्त दिया जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि बैंक ग्राहकों को कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है। सेमीनार का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक एसएस नेगी ने किया।
