पीलीभीत: महिलाओं और बच्चों ने गरवा नृत्य में बांधा समां, बैज लगाकर किया सम्मानित

पीलीभीत: महिलाओं और बच्चों ने गरवा नृत्य में बांधा समां, बैज लगाकर किया सम्मानित

पीलीभीत/मझोला, अमृत विचार। कस्बे के एसके पब्लिक स्कूल में मंगलवार रात नवरात्रि के मौकेपर गरवा नृत्य संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं का पहली बार डांडिया भी हुआ, जिसे लेकर खासा उत्साह देखा गया। यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेलवे गेटमैन की हत्या कर शव घर में गड्ढा खोदकर दफनाया, आरोपी गिरफ्तार क्षेत्र की महिलाओं …

पीलीभीत/मझोला, अमृत विचार। कस्बे के एसके पब्लिक स्कूल में मंगलवार रात नवरात्रि के मौकेपर गरवा नृत्य संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं का पहली बार डांडिया भी हुआ, जिसे लेकर खासा उत्साह देखा गया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेलवे गेटमैन की हत्या कर शव घर में गड्ढा खोदकर दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले आयोजन कमेटी की महिलाओं ने एक दूसरे को बैज लगाकर सम्मानित किया। उसके बाद बच्चों और महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया। इस मौके पर आयोजनकर्ता सिद्धि गर्ग, रेखा बंसल, अर्चना गर्ग, पूजा गुंबर, सिमरन गर्ग, मीनू अग्रवाल, चारु विज, बलविंदर कौर, बबीता अग्रवाल, प्रीति स्वर्णकार, बीना गोयल आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद रही। अंत में खानपान के साथ समापन किया गया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बारावफात जुलूस को लेकर अमखेड़ा में तनाव के हालात, SDM और CO पहुंचे गांव