रामनगर: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का द्विवार्षिक महाधिवेशन 7 व 8 अक्टूबर को होगा
रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का द्विवार्षिक महाधिवेशन 7- 8 अक्तूबर को अग्रवाल सभा भवन रामनगर में होगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने बताया कि इस दो दिवसीय महाधिवेशन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक प्रस्ताव के अलावा नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा। महाधिवेशन को लेकर के तैयारियां की …
रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का द्विवार्षिक महाधिवेशन 7- 8 अक्तूबर को अग्रवाल सभा भवन रामनगर में होगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने बताया कि इस दो दिवसीय महाधिवेशन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक प्रस्ताव के अलावा नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया जाएगा। महाधिवेशन को लेकर के तैयारियां की जा रहीं हैं।
तैयारियों को लेकर गुरुवार शाम को पार्टी के राजनीतिक समिति की बैठक होगी। अधिवेशन में पूरे उत्तराखंड से 200 से ज्यादा कार्यकर्ता दो दिन तक पार्टी के संगठन, संसाधन, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक परिदृश्य पर मंथन करेंगे।
अधिवेशन के प्रथम दिन प्रथम खुले सत्र में पार्टी द्वारा भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पद्मश्री डॉ. शेखर पाठक, सामाजिक सरोकारों से जुड़े चारू तिवारी, मजदूर सहयोग केंद्र के मुकुल, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के खीमानंद के अलावा जन संगठनों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है।
