यूपी में हर साल हादसे में हो रही 20 हजार मौतें, सीएम योगी ने सड़क बनाने वाले इंजीनियरों को दी अहम सलाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की दोनो लहरों से अभी तक यूपी में 23 हजार 600 मौते हुई हैं। लेकिन रोड पर सड़क हादसों में मरने वालों का आकड़ा 20 हजार है। इस पर हमें गहनता से सोचने की जरूरत है कि गलती कहां पर हो रही है। हम तमाम प्रयासों के बाद …

लखनऊ। विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की दोनो लहरों से अभी तक यूपी में 23 हजार 600 मौते हुई हैं। लेकिन रोड पर सड़क हादसों में मरने वालों का आकड़ा 20 हजार है। इस पर हमें गहनता से सोचने की जरूरत है कि गलती कहां पर हो रही है। हम तमाम प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों को कम नहीं कर पा रहे हैं। ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। मुख्यमंत्री शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन के मौके पर बोल रहे थे।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के मौजूद सभी इंजीनियरों को सलाह देते मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल सड़कों पर बढ़ रहे हादसों को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसे लेकर हमें काम करने की जरूरत है। रोड टेक्नालॉजी को सहज और सरल बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, यूपी की 25 करोड़ आबादी को बेहतर सुविधाएं देनी हैं, तो इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करना होगा। सीएम ने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड जैसे इलाके में हमने एक्सप्रेस-वे बनाकर विकास के रास्ते खोले है। बता दें कि यूपी में आईआरसी का यह पांचवां अधिवेशन है। प्रथम अधिवेशन दिसंबर 1934 में दिल्ली में हुआ था। वर्ष 1937, 1985, 1995 व 2011 में यूपी इसकी मेजबानी कर चुका है। इसके बाद इस वर्ष यह गौरव उत्तर प्रदेश को मिल रहा है।

कोविड के दौरान किया बेहतर काम
कोविड के दौरान भी हमने काम कराया। हम रुके नहीं हम झुके नहीं। आज एफडीआर की तकनीक से हम ग्रामीण सड़कों को तैयार कर रहे हैं। हालांकि इसके हमारे सामने चुनौतियां हैं। अंत में मुख्यमंत्री ने ये भी कहा इस तीन दिवसीय अधिवेशन में मुझे उम्मीद है कि सभी इंजीनियर बेहतर परिणाम निकालेंगे। इस अधिवेशन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण आदि मंच पर उपस्थित थे।

गांव की सड़कों से मजबूत होगी आर्थिक स्थिति
अधिवेशन के मौके पर सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि गांव की सड़कों को मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है, इससे गांव की आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि देश में जो सड़कों का जाल बिछा है, उसका पूरा श्रेय नितिन गडकरी को जाता है। इसके साथ ही यूपी में जितना काम अब हुआ है। उतना कभी पहले नहीं हुआ। जब तक दूर दृष्टि और आगे वाले समय के बारे में सोच कर काम नहीं होगा। तब तक हर काम अधूरा रहता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का आर्थिक विकास तब होता है। जब वहां पर आवागमन के साधन सरल और अच्छे होते हैं। सड़कों के निर्माण में हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसके मेंटेनेंस का खर्चा कम आना चाहिए। इस खर्च को कम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना जरूरी है।

पढ़े ये भी खबर:- अगले पांच सालों में यूपी से समाप्त हो जायेंगे डीजल पेट्रोल वाहन, केन्द्रीय मंत्री ने दी सीएम योगी को ये सलाह

संबंधित समाचार