टनकपुर: बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हुआ
टनकपुर, अमृत विचार। जनपद चम्पावत जिले में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही भारी वर्षा से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण एनएच सहित 18 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। एनएच-09 (चम्पावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग ) टनकपुर से घाट के बीच कई स्थानों पर बंद है। …
टनकपुर, अमृत विचार। जनपद चम्पावत जिले में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही भारी वर्षा से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण एनएच सहित 18 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं।
एनएच-09 (चम्पावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग ) टनकपुर से घाट के बीच कई स्थानों पर बंद है। शनिवार रात से वर्षा का सिलसिला और तेज हो गया है। मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में बड़े पैमाने पर जल भराव होने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। वही शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए शारदा घाट के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं। बकायदा इसके लिए प्रशासन ने उनके ठहरने की अस्थाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में काश्तकारों की पकी धान की फसल भी अधिक जलभराव से खराब हो गई है।
इधर, कई ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुरक्षा कारणों से टनकपुर से चम्पावात के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। मार्ग पूरी तरह खुलने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी। एनएच को खोलने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। लेकिन लगातार हो रही वर्षा के कारण मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। विभिन्न स्थानों में दो दर्जन से अधिक लोडर मशीनें मलबा हटा रही हैं। शनिवार की रात में भी मलबा हटाने का काम किया गया। एनएच पर फंसे यात्रियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने टनकपुर स्टेडियम व चम्पावत नगर पालिका के रैनबसेरे में की है।
पूर्णागिरि मार्ग में भी जगह-जगह मलवा आने व किरोड़ा नाला तेज हो जानें से प्रशासन ने फिलहाल पूर्णागिरि मार्ग में 24 घंटे की आवाजाही के लिए रोक लगा दी है। मां पूर्णागिरि धाम में आ रहे श्रद्धालुओं को ककरालीगेट पुलिस बैरियर के पास ही रोका जा रहा है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी खुद एनएच खोले जाने के कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बन्द सड़कों को तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए हैं।
आपदा की जद में आए भवनों को खाली करवाने के निर्देश
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में बने रहने तथा आपदा की जद में आए आवासीय भवनों को शीघ्र खाली करवा कर वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा है। सभी खंड विकास अधिकारियों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना होने पर तत्काल स्थानीय प्रशासन व आपदा कंट्रोल रूम को अवगत कराएं।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में बने रहने तथा आपदा की जद में आए आवासीय भवनों को शीघ्र खाली करवा कर वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा है। सभी खंड विकास अधिकारियों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना होने पर तत्काल स्थानीय प्रशासन व आपदा कंट्रोल रूम को अवगत कराएं।
