पूर्वोत्तर में त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मादक पदार्थ बरामद हुआ: माणिक साहा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं से निपटने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक इकाई की स्थापना का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चार वर्षों में सबसे ज्यादा मादक पदार्थ बरामद किए हैं। डॉ. साहा ने दो दिन पहले …

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं से निपटने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक इकाई की स्थापना का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चार वर्षों में सबसे ज्यादा मादक पदार्थ बरामद किए हैं। डॉ. साहा ने दो दिन पहले गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित मामलों से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें- भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच आज, दिल्ली वालों इन सड़कों पर जाने से बचना, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया निर्देश

उन्होंने कहा कि बाहरी आवागमन मादक पदार्थों की तस्करी से समझौता नहीं करेंगे। डॉ. साहा ने कहा, अवैध दवाएं म्यांमार से त्रिपुरा के रास्ते मंगवाई जा रही हैं और बंगलादेश ले जाया जा रहा है। यह सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है, इसलिए संकट को कम करने के लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे। हमने पहले ही अपने दम पर नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं और केंद्र से इस लड़ाई में हमारी मदद करने का भी अनुरोध किया है।

साहा ने कहा कि जब उन्होंने शाह को बताया कि त्रिपुरा में भांग की खेती से बड़ी संख्या में किसानों का जीवन और आजीविका जुड़ी हुई है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि भांग को अपेक्षाकृत लाभदायक फसलों के साथ बदलने का प्रयास किया जाए। खुफिया रिपोर्ट से प्राप्त डेटा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अब मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसेगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से अगस्त 2022 तक 1,776 नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों से संबंधित मामलों में 2,701 से अधिक तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब है कि त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों से 1.92 किलोग्राम से अधिक भांग, 8.88 लाख प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें, 45.63 लाख शांत करने वाली गोलियां और 18,073 ग्राम हेरोइन जब्त की गईं। राज्य में चल रहे ड्रग रैकेट के खिलाफ पुलिस समन्वय तरीके से काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा ,बंगलादेश के साथ झरझरा अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है, इसलिए तस्कर के लिए तस्करी करना ज्यादा आसान हो जाता है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से भारत-बंगलादेश सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ लगाने में तेजी लाने और त्रिपुरा को ड्रोन और उपग्रह इमेजिंग जैसी उन्नत तकनीकों को पेश करने में मदद करने का आग्रह किया है ताकि बिना बाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर रखी जा सके।

ये भी पढ़ें- भारत की विकास यात्रा के दो स्तंभ हैं प्रौद्योगिकी, प्रतिभा: पीएम मोदी

 

 

संबंधित समाचार