नैनीताल: बिग बी का उनके बचपन के स्कूल में मनाया गया जन्मदिन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके बचपन के शेरवुड कॉलेज में केक काटकर उनकी लंबी और स्वस्थ उम्र की कामना की गई। बच्चन का 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की तरफ से प्रार्थनाएं, चैपल, केक कटिंग और बर्थडे विश दी गई। अमिताभ बच्चन का …

नैनीताल, अमृत विचार। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके बचपन के शेरवुड कॉलेज में केक काटकर उनकी लंबी और स्वस्थ उम्र की कामना की गई। बच्चन का 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की तरफ से प्रार्थनाएं, चैपल, केक कटिंग और बर्थडे विश दी गई। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था और उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा शेरवुड कॉलेज से प्राप्त की थी।

बिग बी ने शेरवुड कॉलेज में वर्ष 1956 से 1958 तक अपनी शिक्षा ग्रहण की थी। स्कूल के थिएटर से उनकी अभिनय की दुनिया में पहला कदम रखा था। शेरवुड कॉलेज के थिएटर में अमिताभ अपनी एक्टिंग के चलते खासे मशहूर हो गए थे। माध्यमिक शिक्षा के बाद वो दिल्ली चले गए जहां अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी की तलाश की।

दिल्ली से एक सुझाव के बाद अमिताभ एक्टिंग की तलाश में मुम्बई पहुंचे और कुछ असफल काम करने के बाद उन्होंने अंततः 1971 के बाद ‘आनंद’ और ‘जंजीर’ फिल्मों के साथ ही उनका एक्टिंग का कैरियर शुरू हो गया। शेरवुड में आज सवेरे 10:40 बजे उनके जन्मदिन के मौके पर चैपल में प्रार्थनाएं की गई।

कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने स्टाफ और अपने प्रिंसिपल अमनदीप संधू के साथ इस मौके पर केक काटा और प्रार्थनाएं की। इससे पहले भी वर्षों से अमिताभ बच्चन का जन्मदिन शेरवुड कॉलेज में धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोविड के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

संबंधित समाचार